मुख़्तलिफ़ खबर: सच, सवाल और सूफियाना सोच के साथ एक नई पत्रकारिता की शुरुआत

मुख़्तलिफ़ खबर: सच, सवाल और सूफियाना सोच के साथ एक नई पत्रकारिता की शुरुआत

पिरान कलियर: पत्रकारिता केवल खबर देने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज के आईने की तरह होती है। इसी सोच और जिम्मेदारी के साथ हम “मुख़्तलिफ़ खबर” नाम से एक नए न्यूज़ पोर्टल की इब्तिदा कर रहे हैं।
यह पोर्टल उन तमाम खबरों के लिए समर्पित रहेगा, जो आमतौर पर हाशिये पर चली जाती हैं—चाहे वे क्राइम से जुड़े सख़्त सवाल हों, राजनीतिक गलियारों की सच्चाई, या फिर सूफीइज़्म और धार्मिक सौहार्द की रूहानी बातें। हमारा प्रयास रहेगा कि हर खबर तथ्यों पर आधारित हो, निष्पक्ष हो और समाज को सोचने पर मजबूर करे।

मैं, जावेद अंसारी, निवासी पिरान कलियर (हरिद्वार), पिछले करीब 20 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ा रहा हूँ और बीते 10 वर्षों से मीडिया के विभिन्न संस्थानों में अपनी सेवाएं दे चुका हूँ। इन अनुभवों ने मुझे यह समझ दी है कि खबर सिर्फ सनसनी नहीं होती, बल्कि वह समाज की दिशा तय करने की ताक़त भी रखती है। “मुख़्तलिफ़ खबर” के माध्यम से हमारा विशेष फोकस उत्तराखंड, खासतौर पर हरिद्वार जनपद में क्राइम से जुड़ी ज़मीनी और तथ्यात्मक रिपोर्टिंग, राजनीति की जवाबदेही और सूफीइज़्म व धार्मिक परंपराओं से जुड़ी सकारात्मक, शोधपरक खबरों पर रहेगा। हम न किसी दबाव में लिखेंगे, न किसी एजेंडे के तहत। हमारा उद्देश्य साफ़ है— सच को सामने लाना, सवाल पूछना और समाज में संवाद को ज़िंदा रखना। हमें पूरा यक़ीन है कि आप सभी पाठक, शुभचिंतक और जागरूक नागरिक “मुख़्तलिफ़ खबर” को अपना सहयोग, भरोसा और हौसला देंगे। आपका साथ ही हमारी सबसे बड़ी ताक़त है।